T20 WC 2021: Williamson poor shot selection cost his wicket, scored just 5 runs | वनइंडिया हिन्दी

2021-11-10 4,184




In the first semi-final being played between England vs New Zealand, England scored 166 runs and New Zealand faced a challenge of 167 runs to go to the final. But looking at New Zealand's batting, it seems that New Zealand's team does not want to make it to the final today as New Zealand's team came out chasing the target of 167 runs, you lost the first 2 wickets early, in which opener Martin Guptill and Captain Kane Williamson's name is included.

इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने 166 रन्स बनाए और फाइनल में जाने के लिए न्यूज़ीलैंड के सामने 167 रनों की चुनौती रही। मगर न्यूज़ीलैंड की बल्लेबाज़ी को देखते हुए ऐसा लग रहा है की न्यूज़ीलैंड की टीम आज फाइनल में जगह बनाना ही न चाहती हो क्युकी 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम ने आपने पहले 2 विकेट जल्दी गवां दिए जिसमे सलामी बल्लेबाज़ मार्टिन गप्टिल और कप्तान केन विलियम्सन का नाम शामिल है।

#T20WorldCup2021 #EngvsNZSemifinal #Williamson